कृषि बिल के विरोध में दाउदपुर बाजार में भाकियू (लोक शक्ति) ने निकाली रैली, थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र में स्थित दाउदपुर बाजार में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के बैनर तले और राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह व राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि के निर्देशानुसार भाकियू लोक शक्ति बिहार प्रदेश मुख्य सचिव अमित चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में कृषि बिल के विरोध में एक सांकेतिक रैली निकाली गई। इस सांकेतिक रैली में मुख्य रूप से छात्र नेता ब्रजेश कुमार यादव, चन्दन सिंह, रोहित यादव, रंजन यादव, अफरोज अंसारी, वसीम खान, सुनिल यादव, विवेक, अशोक राम सहित दर्जनों किसान शामिल हुए। इस दौरान सभी विगत 29 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली के तमाम सीमाओं व बॉर्डरों पर डटे हुए किसान संगठनों के समर्थन में और तीन कृषि कानून को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे मूल्य पर खरीदारु पर दंड का प्रावधान लागू करने सहित किसान आयोग गठन करने से संबंधित मांगों के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित सांकेतिक रैली में नारे बाजी की गई। इस अवसर पर एक शिष्टमंडल द्वारा दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजित चौधरी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस अधीक्षक व जिला समाहर्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी