बनियापुर जिला परिषद भाग-1 के भावी प्रत्याशी ने समाजसेवी और पत्रकारों को किया सम्मानित
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)। नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को समाजसेवी सह बनियापुर जिला परिषद भाग-1 के भावी प्रत्याशी जमादार राय द्वारा प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कन्हौली गांव में पत्रकारों और समाजसेवीयों को सम्मानित किया गया। साथ ही 2020 की खट्टी-मिठ्ठी यादों के साथ नववर्ष की बधाई दी गई।इस दौरान भावी प्रत्याशी ने बताया की जनता को शिरोधार्य कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये सतत प्रयत्नशील रहना मेरा लक्ष्य है। जिसकों लेकर कोरोना काल से ही लगातार मेरे द्वारा जरुरतमंदो की सेवा की जा रही है। जो आगे भी जारी रहेगा। वही उपस्थित लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये नियमित हाथ धोने और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मॉस्क लगाने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित रहने वालों संजय सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, समाजसेवी राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, भगवान सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी