राजद नेता ने सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को बिना परीक्षा अगली कक्षाओं में दाखिल देने की मांग की
- हड़ताली शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए छात्रों के हित में हड़ताल को समाप्त कराने की मांग
एकमा (सारण)। राजद नेता देव कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से बिहार के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब बिना वार्षिक परीक्षा कराएं ही अगली कक्षाओं में दाखिला देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। राजद नेता ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश भर के सरकारी स्कूल बीते 13 मार्च से ही बंद चल रहे हैं। पुरे देश में लॉकडाउन है। साथ ही प्रारंभिक व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल के कारण कक्षा एक से लेकर नौवीं तक सहित 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं नहीं करायी जा सकी हैं। इस दौरान पठन-पाठन भी ठप रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से हड़ताली शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए छात्रों के हित में हड़ताल को समाप्त कराने की मांग भी की है। इसी तरह से श्री सिंह ने लॉकडाउन के दौरान उन्नयन बिहार मेरा विद्यालय एप के स्मार्ट क्लास की तरह ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करने फर विचार करने आवश्यकता जताई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा