वहीं लोगों को कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क, साबून, सेनीटाईजर व हैण्ड-ग्लब्स भी दे रहे हैं
इसुआपुर ( सारण ) – इसुआपुर प्रखंड क्षेत्रों में मुखिया संगम बाबा ने जागरुकता अभियान चलाकर खुद से लाऊडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करते हुये आम लोगों को लाक-डाऊन के अन्तर्गत 14 अप्रैल तक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुये नजर आये । वहीं बता दें की इसुआपुर प्रखंड क्षेत्रों के गांवों में लगातार मुखिया संगम बाबा अपने निजी स्कूल वाहन व लाऊडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतू लोगों को जानकारीयाँ साझा कर रहे हैं । वहीं गुरुवार को भी इसुआपुर प्रखंड के सहवाँ, प्यारेपुर, दरवाँ टोला, डटरा, पुरसौली व मानपुरसौली के गाँवों में घुमकर कोरोना से सुरक्षा के बारे में जानकारीयाँ दिये और लोगों के बीच हजारों मास्क, सेनीटाईजर, साबून बांटे व दुकानदारों को हैण्ड-ग्लब्स भी दिये । वहीं मुखिया संगम बाबा ने अपने पंचायत क्षेत्रों में डा० संदीप कुमार के मेडिकल टीम के साथ गाँवों में जाकर बिहार के बाहर राज्यों से आये प्रवासी व्यक्तियों की स्थानीय लोगों की पहचान पर जांच भी करवाई ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा