# सोनपुर से छपरा जं तक 16 अण्डर पास निर्माणाधीन।
# मानूपुर पंचायत के मुखिया ने ढाला नंबर 17खोले जाने की अपील की।
अखिलेश परमार।
दिघवारा (सारण)- पूर्व मध्य रेलवे के समपार फाटक किसानों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं । पांच से दश किलो मीटर खेत से कटी हुई फसलों की ढुलाई कैसे हो? निर्माणाधीन अंडर पास अबतक तैयार नहीं हुए है और फसलें कटने को तैयार हैं । बहरहाल, दिघवारा प्रखंड के मानूपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने जिला- प्रशासन व रेल प्रशासन से ढाला नंबर 17 एक सप्ताह के लिए खोले जाने की अपील की है । उन्होंने ने कहा कि जिलाधिकारी, सारण के निर्देश का हम अक्षरशः पालन कर रहे हैं, फसलों की कटाई में रखा जा रहा है निर्देश का ध्यान ।किन्तु फसले खलिहानों तक कैसे पहुंचे यह विकट समस्या है। मजदूरों फसलों को खलिहानों तक नहीं पहुंचा पाएंगे । लिहाजा, ट्रैक्टर व पिक्अप वैन से लाना होगा और ये समपार फाटक बंद हैं । बहरहाल, फसलें दूसरे-तीसरे मार्ग लाना किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ाने जैसा है। उन्होंने बताया कि तेलहन, दलहन, जौ ,गेहूं अब कटने को हैं । कैरोना ब्रेक डाउन में एक तो मजदूरों की कमीं हैं और मशीनों के सहारे फसलों की कटाई के बाद ढुलाई समस्या है। बहरहाल, प्रशासन किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ढाला एक हप्ते के लिए खोल दे फिर बंद कर दे। रेलवे सूत्रों के अनुसार सोनपुर से छपरा सोनपुर रेल मंडल के चिन्हित 16 समपार फाटक निर्माणाधीन हैं और युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो रहे थे कि ब्रेक डाउन घोषित हो गया । ऐसी स्थिति में फाटक खोलना अब उच्च स्तरीय अधिकारियों के हाथ में है। इस संबंध में डीआरएम सोनपुर से दूरभाषीय संपर्क स्थापित करने कोशिश की गई किंतु स्वीच आॅप बताया जा रहा था


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन