कोराेना लॉकडाउन: भुखमरी की समस्या से जूझ रहे परिवारों के बीच सहारा बनकर आगे आये ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार
छपरा(सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए देश मे लॉक डाउन है। इस विकट परिस्थितियों में भी छपरा शहर की ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार डट कर सामना करते हुए जरूरतमन्दों के घर घर जाकर उनको सूखा राशन पहुँचा रहें हैं। इस राशन से उन घरों में लगभग 5 दिनों तक भोजन बन सकता है और वह परिवार लॉक डाउन में घर मे रहकर भोजन प्राप्त कर सकता है। चूँकि ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा में विगत 20 महीनों, 10 अक्टूबर 2018 से नॉनस्टॉप रूप से जरूरतमन्दों के बीच रात्रि में लगभग 150 लोगों को भोजन खिलाती आई है, लेकिन आज के हालात को देखते हुए और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पका हुआ भोजन वितरण को फिलहाल रोककर प्रतिदिन 15 जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर जो अत्यंत दयनीय स्थिति में हैं और भूख से बिलबिला रहे हैं, वैसे परिवारों के बीच कम से कम 5 से 7 दिनों तक का राशन वितरण किया जा रहा है। जिसमें चावल, आटा, दाल, आलू, तेल, नमक साबुन इत्यादि दिया जा रहा है। इसके साथ हीं ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्य उन परिवारों के सदस्यों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादारों के हौसला और जज्बे को देखते हुए इस पुनीत कार्य में बहुत सारे अन्नदाता मदद को आगे आये हैं। जिनमें डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर रामएकबाल प्रसाद, डॉक्टर संजीव जयसवाल, डॉक्टर तौसीफ मुजतबा, मनोज कुमार, रिंकू कुमार, अभिजीत कुमार, गिरिराज सिंह जैसे अनेकों लोग मदद कर रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा