रात्रि गस्ती में ठंड से कांपते गरीबों को देख लिया निर्णय
- थाना प्रभारी ने 6 दर्जन गरीबों के बीच कंबल वितरण
मुरारी स्वामी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी थाना प्रभारी विकास कुमार ने विभिन्न ने गांव के 6 दर्जन गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बहुत से गरीब असहाय और लाचार लोग रात्रि गश्ती के समय ठंड से कांपते हुए देखा। जिसके बाद कंबल वितरण करने का निर्णय लिया समाज में संपन्न लोगों को जरूरतमंदों का हर संभव सहयोग करना चाहिए। कंबल मिलने से गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।पुलिस द्वारा इस तरह की नेक कार्य की समाज मे काफी चर्चा हो रही हैं।मौके पर शैलेंद्र यादव अनिल कुमार राय लालबाबू सिंह फैजुल्लाह अंसारी बिजेंदर राय हरेंद्र राय ललन सिंह और अन्य उपस्थित थे।इस से पहले कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों से पैदल आ रहे दूसरे जिलों के राहगीरों को भी थाना प्रभारी द्वारा भोजन एवं घर तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी