यदुवंशी टी-20 क्रिकेट उद्घाटन मैच में मशरक को गमरिहिया ने हराया
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के गोढना खेल स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित उद्घाटन मैच की शुरुआत जिला पार्षद पुष्पा सिंह और राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच गमहरिया तथा मशरक के बीच खेला गया।खेल के दौरान टास जीतकर मशरक की टीम ने 123 रन बनाए।जबाबी पारी खेलते हुए गमहरिया की टीम ने मशरक की टीम पर शानदार खेल खेलते हुए 11 ओवर में ही मैच पर कब्जा जमा लिया।मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के विकास कुमार को दिया गया। मौके पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए राजद नेता इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि युवा छात्रों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने कहा कि सरकार के खेल के प्रति काफी सजग एवं गंभीर है। सरकार खिलाडि़यों को हर संभव सहायता देने को तत्पर है।इसका लाभ सभी खिलाड़ियों को उठाकर गांव का नाम रौशन करतें हुए आगे बढ़े। मौके पर यदुवंशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने कहा कि खेल से समाज में सौहार्द कायम रहता है। अनुशासन के साथ-साथ जीवन में कड़ी मेहनत का संदेश भी खेल से मिलता है आप सभी खेल को खेल की भावना से खेलें। मौके पर नेहाल सिंह,वीरबहादुर सिंह,नंदन सिंह,सूरज कुमार, कुंदन कुमार मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी