भक्तों के समस्त कष्टों को दूर करते हैं भगवान श्रीकृष्ण: श्रीधर बाबा
मुरारी स्वामी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। भगवान श्री कृष्ण की लीला कथा और कीर्तन धर्म की स्थापना और भक्तों के कष्ट दूर करने हेतु होती है। भगवान श्री कृष्ण के शरण में जो भी प्राणी जाते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण व मोक्ष प्राप्त होती हैं। उक्त बातें संत श्रीधर दास जी महाराज ने मकेर प्रखंड के कल पूरा गांव में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए आयोजित बैठक में कहीं। संत श्रीधर बाबा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला काफी मनोहर है। वह अपने भक्तों के संसार के सभी का मन अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसलिए हर कोई अपनी संतान में प्रभु श्री कृष्ण का दर्शन करता है।बैठक में 2021 में भव्य श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाने समेत भव्य कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा हुई। डॉ रमिका राय, राजेश रंजन, हेमकुमार, मुखिया जयप्रकाश दास, पैक्सअध्यक्ष चंदन कुमार, शिक्षक राजेश्वर राय नागेंद्र प्रसाद राज किशोर राय विजय शाह राम अयोध्या प्रसाद संतोष राम,अरुण गिरी, मदन राम,शमशाद आलम,डॉ पान महम्मद,रविन्द्र राय,संजय कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा