शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बीपीएससी के द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार के दिन जिले के 48 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई । परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं उनके पदाधिकारियों की टीम परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों का दौड़ा करते रहे। परीक्षा केंद्र पर भी दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई । जिससे किसी भी प्रकार की चीजें एवं इलेक्ट्रॉनिक समान इत्यादि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस महामारी के प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही की गई थी। जिससे सही दूरी पर विद्यार्थियों को बैठाया गया था। परीक्षा केंद्र के बाहर 500 गज की दूरी में धारा 144 लागू किया गया था। परीक्षा को स्वच्छ , कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करा दिया गया शांति। परीक्षा केंद्र के आसपास सुबह 6:00 बजे से ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग वर्जित कर दिया गया था। बताते चलें कि जिले में परीक्षार्थियों की संख्या 20,000 से ज्यादा थी जिसके चलते शहर के अलावा प्रखंड मुख्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले की पदाधिकारियों की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए नजर आए।केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था थी ताकि परीक्षार्थियों के हरकतों कर नजर रखी जाए। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी