हर खेत को पानी हेतु जल सर्वेक्षण का प्रशिक्षण आयोजित
छपरा/एकमा (सारण)। जल संसाधन विभाग की ओर से शहर के निरीक्षण भवन में पटना से आये तकनीकी पदाधिकारी द्वारा हर खेत को पानी के लिए जल सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। इस आयोजन में एकमा प्रखंड के अलावा रिविलगंज, लहलादपुर, मांझी आदि के कृषि, लघु सिंचाई विभाग, बिजली विभाग के कर्मी भी शामिल हुए। जिला कृषि पदाधिकारी डॉ के के वर्मा ने चारों विभागों को इस कार्य को 100 दिनों में पूरा कर लेने हेतु निर्देश दिया। इस अवसर पर संजय कुमार, अनिरूद्ध सिंह, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, किसान सलाहकार हरेराम पंडित, संजीव दुबे, हरेंद्र मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, काशीनाथ साह, गजेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, कामाख्या सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के साथ कृषि विभाग के कनीय अभियंता सहित अन्य लोग शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा