युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने की जरूरत- सुधांशु रंजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। आज जिस प्रकार से बढ़ते डिजिटल इंडिया में युवाओं को मोबाइल गेम के प्रति रुचि बढ़ रही है। वह कही न कही उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिये घातक है। इसलिये सभी युवाओं को मोबाइल गेम से अलग हटकर क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों के प्रति लगाव बढ़ाने की जरूरत है। युवाओं को यह समझना जरूरी है कि धरातल पर होने वाले खेल में अनेको संभावनाएं है। जिससे आप गाँव से निकलकर देश स्तर पर खेलकर अपने जीवन सहित और देश का नाम रौशन कर सकते है। ये बातें एमएलएसी पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने नगरा प्रखंड के रसूलपुर खेल मैदान में आयोजित स्व.श्री भगवान राय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कही। टूर्नामेंट में टॉस जीतकर खाकी बाबा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की स्कोर बनाई ।जबकि जबाबी पारी में उतरी मृत्युंजय एलेवन सिवान की टीम ने एक विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। इस दौरान स्थानीय मुखिया संजीत कुमार, आयोजक नीरज यादव, मनोहर , काफ़िर, रंजन , पपन मिश्रा सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा