शिविर में 150 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण
एकमा (सारण)। क्षेत्र के लाकठ छपरा स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को देवन्ती देवी एजूकेशनल एवं सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति आँख अस्पताल पोझी परसा सारण के सान्निध्य में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में पाँच दर्जन से भी अधिक रोगियों का ईलाज किया गया एवं मुफ्त दवाओं का भी बितरण किया गया। वहीं रसूलपुर स्थित पूर्व बिधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह के आवास पर 70 लोगों के आँखों का जाँच कर दवाएँ दी गयी। जाँच के दौरान लगभग दो दर्जन लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दिया गया।मौकेे पर नवनीत सिंह समेेेत कई समाजिक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा