राम-जानकी पथ निर्माण की अड़चनें खत्म, मशरक से 7 किलोमीटर गुजरेगी
मशरक (सारण)। मिथिला से अयोध्या के लिए बनने वाले राम-जानकी पथ में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में गुजर रही एस एच-90 को शामिल किया गया है। एसएच-90 में चैनपुर गांव से बंसोही तक एस एच-73 में नये बाईपास सड़क का निर्माण किया जाएगा।जो मशरक थाना क्षेत्र में टोटल 7 किलोमीटर लम्बी होंगी।इस पथ का निर्माण नेशनल हाइवे प्राधिकरण द्वारा कराया जाना है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की कागजी कार्यवाही कार्य तेजी से चल रहा है। लाॅक डाउन लगने की वजह से कार्य ठप्प रहा और अब पुनः इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया है। गुरूवार को एनएचआई अमीन परमानंद राय और फिल्ड मैनेजर चन्दन कुमार ने कुछ जमीनों का खाता खेसरा की जांच की और स्थल पर पहुंच कुछ जमीनों में सिंचित और असिंचित आवसीय भूमि की सर्वे की गई। मशरक में 7 किलोमीटर गुजर रही सड़क का निर्माण में अमीनो की टीम देख रही है कि किधर से सड़क बनेंगी जो सड़क बनेगी,उस प्लाट की क्या स्थिति है। मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि इन जमीनों का सीमांकन हो गया है खाता खतियान की जांच पड़ताल की जा रही है कुछ जमीनों के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है। मशरक में बंसोही से बहरौली,दुमदुमा, देवरिया,किसुनपुरा, मठिया और चैनपुर में एस एच-90 में मिल जाएंगी, जो टोटल 7 किलोमीटर की दूरी होंगी
कहां से कहां तक जाएंगी राम जानकी पथ:
अयोध्या से देवरिया जिले की सीमा तक राम-जानकी पथ का निर्माण कार्य जारी है।वहां से सीवान जिले के मेहरौना सीमा से लेकर बाइस कट्ठा गांव तक राम-जानकी पथ होगा।उसके बाद सारण जिले के मशरक से गंडक नदी पर सत्तर घाट पुल होते हुए यह पथ मोतिहारी जिले के मेहसी में पहुंचेगी।मेहसी से यह शिवहर जिला के कई प्रखंडों से होते हुए सीतामढ़ी में प्रवेश करेगी और जनकपुर से पूर्व ही समाप्त हो जायेगी क्योंकि वहां से अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रारंभ होता है। नेपाल में पड़ने वाले सड़क का निर्माण नेपाल सरकार करायेगी। अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोर लेन का निर्माण नेशनल हाइवे प्राधिकरण करा रहा है। इस पथ के बन जाने से अयोध्या से जनकपुर की दूरी छह घंटे की हो जायेगी।इससे करीब 18 जिलों को पर्यटन से सीधे जुड़ने का अवसर मिल जायेगा


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा