सरकारी कार्यालय में संक्रमण से लोग बेपरवाह
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। सरकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बेपरवाह लोग मास्क एवं दो गज दूरी की आवश्यकता महसूस नही कर जान जोखिम में डाल रहे है जिससे कर्मचारी सहित अन्य भयभीत है। कोरोना को लेकर सरकारी कार्यालयों में काम के लिए रोज उमड़ रही भीड़ बगैर मास्क के एक दूसरे से धक्का मुक्की कर पहले काम कराने के लिए रोज संभावित संक्रमण को दावत दी रहे है। मशरक प्रखण्ड कार्यालय अवस्थित आधार कार्ड बनाने वाले छोटे से कमरे में 5 वर्ष से 80 वर्ष तक आयु के लोग एक साथ बगैर मास्क के रोज धक्का मुक्की करते है जबकि आरटीपीएस काउंटर का भी यही हाल है। परिसर में मौजूद अधिकारी,अंचल गार्ड भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना जरूरी नही समझते। इस भीड़ में सबसे अधिक स्कूली बच्चे एवं गाव का गरीब तबका शामिल है । कोचिंग संस्थान खुलने पर स्कूलो में अधिकारियों की जांच की वजह से बच्चे आपसी दूरी को सिर्फ क्लास रूम में मेंटेन कर रहे है। स्कूल के द्वारा मिला मास्क घर छोड़ अगले दिन बिना मास्क के ही स्कूल पहुँच स्कूली प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे है । एक दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थानों में कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह उलंघन हो रहा है । परीक्षा की वजह से स्कूली बच्चे स्कूलों में सख्ती के कारण कम पहुँच रहे है वही बच्चे कोचिंग संस्थान में भीड़ लगाकर बिना मास्क एवं सुरक्षा के भीड़ लगा पढ़ रहे है। जिससे वे संक्रमण का खतरा खुद मोल ले रहे है।शिक्षक एवं अविभावक के अलावे अधिकारी भी खामोश है ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी