रॉक स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में गंगौली ने सिसई को हराया
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बाबू के छपिया गांव में आयोजित रॉक स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में गंगौली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिंहई पर मैच का बेहतरीन प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज किया। सेमीफाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन शिक्षक नेता संतोष सिंह ने फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि ने टास कराकर किया जिसमें सिंसइ ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।वही पहले गंगौली ने बलेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 243 रनों का लक्ष्य रखा जिसका जबाबी पारी खेलते हुए सिसई ने महज 14 ओभर में 140 रन बनाकर सभी विकेट गंवाकर मैच हार गई । मैन ऑफ द मैच में पुरस्कार के रूप में रूम हीटर विजेता टीम के लड्डू कुमार को दिया गया। मैच आयोजनकर्ता में कौशल सिंह, रजनीकांत कुमार, सिटू कुमार,बिटू कुमार, चिटू कुमार समेत दर्जनों युवक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा