भाजपा सांसद ने अलग-अलग गांवों में मृत लोगों के परिजनों से की मुलाकात
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मृत लोगों के परिजनों से महाराजगंज लोकसभा के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहुंच मुलाकात की।वही घोघीया गांव में हेमनारायण चौधुर के पिता के निधन होने पर उनके परिजन मिलें।वही घोघिया गांव में मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने सांसद से गांव में सड़क,नाला और हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की। वही पकड़ी गांव निवासी संजय तिवारी के चाचा की मौत हो जाने और खजुरी गांव में आर्मी की तैयारी में दौड़ लगा रहे युवक की मौत पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया वही युवक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। मौके पर भाजपा प्रखंड संयोजक बीरबल प्रसाद, किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू,भाजपा बनियापुर सभा प्रभारी राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह,सरवेस सिंह गंगौली, पप्पू बाबा,देव कुमार पड़ित, जितेन्द्र राम खजुरी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा