यदुवंशी किक्रेट क्लब 20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता कप पर सिकटी ने किया कब्ज़ा
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के गोढ़ना स्टेडियम में आयोजित यदुवंशी किक्रेट क्लब टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिकटी क्रिकेट क्लब एवं मरीचा टीम के बीच हुआ। मैच का उद्घाटन मुखिया प्रत्याशी इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू , मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह परमार एव मुखिया संगम बाबा ने संयुक्त रुप से फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर आगत अतिथियों में जिला पार्षद पुष्पा सिंह, सरपंच रामबाबू सिंह , संयोजक पंकज कुमार यादव सहित अन्य थे। मौके पर मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने खिलाड़ियों और उपस्थित खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन एवं सामाजिक सद्भाव का खेल मैदान प्रारम्भिक पाठशाला होता है। मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह परमार ने कहां कि आप सभी खेल को अपने भविष्य के साथ खेलते हुए गांव समेत जिले का नाम रौशन करें। मैच के प्रारम्भ में अतिथियों ने टॉस कराया जिसमें सिकटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाया, वही जवाबी पारी खेलते हुए मरीचा टीम 16 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 178 रन ही बना पाई।जिससे फाइनल मैच के कप पर सिकटी ने कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार विजेता टीम के सोनू सिंह को दिया गया।समाजसेवी इम्तियाज खान एवं मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने विजेता उपविजेता टीम एव खिलाड़ियों को ट्रॉफी , पुरस्कार से सम्मानित किया। मौके पर गुड्डू कुमार यादव चंदन कुमार यादव कुंदन कुमार नंदन कुमार सूरज सिंह वीर बहादुर सिंह, अखिलेश कुमार सोनू कुमार मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी