श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के यदू मोड़ पर श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एक स्वर में निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी से पूरे प्रखंड के सभी गांवों में कार्यकर्ता जाकर हर घर से सहयोग राशि एकत्रित करेंगे।उसी को लेकर निधि समर्पण कार्यक्रम के लिए प्रखंड के हर पंचायत में संयोजक , सह-संयोजक, कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर जिला से आएं कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार चौबे ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सब के लिए आराध्य हैं।भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हर हिन्दू का सपना है।जो अब बहुत जल्द साकार होने वाला है। विहिप श्री राम मंदिर निर्माण में हर हिन्दू हर घर की भागीदारी निभाने के उद्देश्य से निधि सहयोग कार्यक्रम आयोजित कर रही है । जिससे हर हिन्दू भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई सके।इस अवसर त्रिभुवन तिवारी,अतुल बाबा,प्रभाकर कुमार,धीरज सिंह, कामेश्वर कुमार, श्याम बिहारी सिंह, राकेश सिंह, मुसाफिर सिंह,गौतम औझा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा