नगर निगम छपरा के मतदान केन्द्रों पर नाम जोड़वाने के लिये जुटी मतदाताओं की भीड़
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को नगर निगम छपरा के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए साथ ही मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम, पत्ता में त्रुटि का भी सुधार किया गया। वही मृत और शिफ्टेड मदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की कारवाई की गई। मतदान केंद्र संख्या 181, राजकिय बुनियादी विद्यालय गुदरी उत्तर भाग के बीएल0ओ अभय आनन्द ने बताया कि विशेष शिविर के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक मतदाताओं का सूचि में नाम दर्ज करने के लिये आवेदन जमा कराए गए। नया नाम दर्ज करने के लिये फॉर्म-6 सुधार के लिये फार्म-8 और नाम हटाने के लिये फॉर्म-7 को जमा करने की बात बताई गई। इधर मतदान केंद्र संख्या- 239, 240 तथा 241, चन्द्रदीप मध्य विद्यालय दहियावां के बीएलओ धनन्जय कुमार शुक्ला, पुष्पलता देवी तथा जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नया नाम जोड़ने और सुधार को लेकर 100 से अधिक आवेदन जमा किये गए है। विशेष मतदाता शिविर को लेकर मतदातागण काफी उत्साहित दिखे। मालूम हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नाम जोड़वाने के लिये मतदाता और जनप्रतिनिधि काफी जागरूक दिख रहे है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि