जेपीयू के सभी अधिकारी को मिलेगा मोबाईल, जीपीएस से होगी उनकी मॉनिटरिंग
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के अधिकारी किधर गए, जीपीएस से होगी मॉनिटरिंग। जय प्रकाश विश्व विद्यालय के सभी पदाधिकारियों, अध्यक्ष तथा सभी प्राचार्यों को जी पी एस लगा हुआ मोबाइल दिया जाएगा। जेपीयू कि कुलपति डॉ प्रो फारुक अली ने कुलपति सहित विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, कुलसचिव तथा सेक्शन ऑफिसर, सभी डीन, सभी विभागाध्यक्षयो तथा सभी प्राचार्यों को जी पी एस से युक्त मोबाईल देने का आदेश पारित किया है। उपरोक्त सभी को हमेशा मोबाइल को ऑन रखना होगा। जी पी एस से युक्त मोबाइल फोन से प्रत्येक की लोकेशन को मॉनिटरिंग किया जा सकेगा और ऐसा होना विश्वविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। ऐसा कार्य जेपीयू के इतिहास में पहली बार होगा साथ ही ऐसा करने वाला पहला विश्व विद्यालय जेपीयू बन जाएगा। इस कार्य हेतु कुलपति ने कुलसचिव महोदय को रविवार को अधिकृत कर दिया है। बताते चले कि अभी विश्व विद्यालय में कई विभाग विश्व विद्यालय से दूर हैं और उन्हें ठीक से मॉनिटरिंग करने में कठिनाई होती है। कुलपति सभी विभागों को शीघ्र ही विश्व विद्यालय परिसर में लाने की योजना बनाए है।दीक्षांत समारोह के बाद शीघ्र ये कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी