ब्लैंक चेक नहीं दिया तो खाते में नहीं आई नल जल की राशि, डीएम से शिकायत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 11 के वार्ड सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है।दिए आवेदन में उपमुखिया करूणेश सिंह और वार्ड सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में मुखिया एवं पंचायत सचिव के मिलीभगत से नल जल का योजना का राशि हस्तांतरण नहीं किया गया। इस संबंध में डीएम को पहले भी आवेदन दिया गया था। मुखिया पर वार्ड सदस्य और उप मुखिया ने आरोप लगाया कि ब्लैंक चेक मांगी जा रही है। सरकार द्वारा योजना की राशि उपलब्ध होने के बाद भी राशि नही मिलने से काम अधूरा है।मजबूरी में लोग प्रदूषित जल पीने एवं परेशान होने को मजबूर हैं। छायाप्रति पंचायती राज्य पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गड़खा को भी दी गई। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया ने कहाकि आरोप बेबुनियाद हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा