लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनी
छपरा (सारण)। सोमवार को भारत स्काउट और गाइड गड़खा प्रखंड मुख्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनाई गई। यह पुण्यतिथि बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप गड़खा बसंत सारण के सौजन्य से ट्रूप लीडर आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम सारण ज़िला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के आदेशानुसार किया गया , वही कार्यक्रम में उपस्थित गड़खा प्रखंड के ट्रूप के बच्चे शामिल हुए। अभियय कुमार, चंदन प्रसाद, सूरज कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार, नैतिक सिंह चौहान, मनु कुमार, उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। मुख्य रूप से कार्यक्रम में सोनू कुमार सिंह, तृतीय सोपान स्काउट नरेन्द्र विक्रम सिंह, शामिल होकर पुष्प अर्पित किए व अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं आशीष रंजन सिंह ने कहा कि जय जवान जय किसान के ओजस्वी उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन किया। सादगी व सरलता के प्रतीक शास्त्री जी ने देश की प्रगति एवं उन्नति में अप्रतिम योगदान दिया। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके अभूतपूर्व समर्पण के लिए ऋणी रहेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा