जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा युवा दिवस के रुप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की जयंती सीनेट हॉल में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो फारुक अली द्वारा स्वामीजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति फारूक अली ने कहा कि स्वामी जी के आदर्शो को अपना कर इसकी शुरुआत हम लोग अपने विश्वविद्यालय से ही करें और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाएं तभी उनकी जयंती की उपयोगिता सिद्ध होगी। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार ने अपने संबोधन में स्वामी जी के जीवन से जुड़ी कई बातें रखी। उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में स्वामी जी के द्वारा कहे गए भाइयों एवं बहनों पर विशेष रूप से चर्चा किया। डीएसडब्ल्यू प्रो यू एस ओझा ने स्वामी जी से जुड़ी एक कहानी प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने भगवत प्रेम के विषय में शिष्य के द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर गंगा स्नान के क्रम में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि व्यक्ति में अगर दिल से इच्छा हो तो वह कुछ भी कर सकता है जो स्वामी जी ने कर दिखाया। अन्य वक्ताओं में ए के पाठक, कुलसचिव एस एन झा ने भी अपनी बात रखी और स्वामी जी के जीवन काल से जुड़ी हुई कई घटनाओं को सामने रखा। राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने मंच संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आईटी सेल के डॉक्टर धनंजय आजाद ने किया। इस अवसर पर प्रो अजय कुमार, डॉ ए के झा, शत्रुघ्न राम, शिक्षक संघ ने सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा