सड़क की विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में दर्जनों घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में सड़क की विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद शाम में पुनः एक बार तनाव की स्थिति बन गई।जिसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी एसपी पहुंच कर मामले का जायजा लिया। फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। घायलों में पहले पक्ष के अनीता देवी प्रिया कुमारी शंकर शर्मा सरोज देवी नवीन शर्मा सीता देवी तथा दूसरे पक्ष के शाहिदा खातून निशा खातून साहिबा नाज बाबूजान घायल हैं। मामले में प्रथम पक्ष के सत्यदेव शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा कि अख्तियारपुर मकिनपुर टोले में मेरे निजी जमीन पर जिसका जुरूल होदा से विवाद चल रहा है।गुरुवार सुबह मोख्तार अहमद अंसारी नजीर अंसारी आमद अंसारी आरिफ अंसारी शाहरुख अंसारी धनु अंसारी व अन्य लोग आकर घर के लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। घर में आग लगाने एवं अन्य धमकियां दिया। वहीं दूसरे पक्ष के मोख्तार अहमद नूरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें अमन कुमार सत्यनारायण शर्मा सहदेव शर्मा उज्जवल कुमार कपिल शर्मा राजेश शर्मा समेत 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि सभी लोग मारपीट करने लगे एवं मिट्टी भरने का काम रोक दिया तथा मारपीट के क्रम में हमारे जेब से 500 रुपये छीन लिया।प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। काफी गंभीर होते देख स्थानीय थाना प्रभारी ने वरीयपदाधिकारी को सूचना दिया। जिसके बाद घटना को संभालने के लिए डीएसपी एसपी समेत अन्य पदाधिकारी घटना का जायजा लिया एवं दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील है सामान्य थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा