राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के तहत उन्हीं महाविद्यालयों को पैसा सरकार देती है जिन्हें नैक से है मान्यता प्राप्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारुख अली के द्वारा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय के प्राचार्यो की बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के अंतर्गत उन्हीं महाविद्यालयों को रुपया सरकार देती है जिन्हें नैक से मान्यता प्राप्त है । जिन महाविद्यालयों को नैक से मान्यता प्राप्त नहीं है उनको इस कार्य के लिए रुपए सरकार के द्वारा नहीं मिलेगी। वहीं कुलपति के द्वारा यह बताया गया कि जिस महाविद्यालय के कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं उन्हें अपने कार्य पूरे कर के अगले मंगलवार तक विश्वविद्यालय में आ कर के दे देना होगा। उक्त बैठक में राजेंद्र महाविद्यालय, जगदम महाविद्यालय , जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे इन महाविद्यालय के प्राचार्यो ने अपने महाविद्यालय के सभी डिटेल्स कुलपति को उपलब्ध करा दिए। इस पर कुलपति ने कहा कि जिन महाविद्यालयों के कार्य अभी अधूरे हैं वह अपना कार्य पूर्ण कर के मंगलवार के दिन तक जमा करा दें। उक्त बैठक में जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के के बैठा , वित्तीय परामर्श एके पाठक , नोडल ऑफिसर डॉक्टर सरफराज , प्रोफेसर अशोक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा