कोविड टीकाकरण को लेकर मशरक पीएचसी में हुआं मॉक ड्रिल
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। कोरोना टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर पीएचसी मशरक में मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल का संचालन पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप और जिले से आयी टीम में एसएमओ डॉ रंजीतेश कुमार,एसएमसी आरती त्रिपाठी ने कार्यालय के स्वास्थ्य कर्मी के साथ किया।मॉक ड्रिल में सर्वप्रथम आशा, एएनएम ने लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की फिर फर्स्ट वैक्सीनेटर ऑफिसर (होम गार्ड) लोगो का आइ कार्ड का मिलान किया। दूसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर (डाटा ऑपरेटर) लोगों के रजिस्ट्रेशन का मिलान किया। तीसरे वैक्सीनेटर ने इंजेक्शन देने का अभ्यास किया। उसके बाद वेटिग एरिया में वैक्सीन लेने वाले ने आधे घंटे इंतजार किया। बाद में उन्हें स्वस्थ रहने पर छोड़ दिया गया। टीकाकरण के दौरान सभी परिस्थितियों से तैयार रहने की प्रैक्टिस कर ली गई जिससे किसी भी प्रकार के समस्या से निपटने में दिक्कत न हो। वही कोविड-19 टीकाकरण के दौरान अप्रिय घटना होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम अपनी नजर रखेगी। वही पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि पीएचसी में पहले 100 लोगों को टीका दिया जाएगा जिसके लिए 100 टीका पीएचसी में पहुंच गया है।साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 16 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। वही आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए भी जिले से आयी टीम तैयार रहेंगी। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी बासुकीनाथ पांडेय,पीएमडब्लू संजय कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, अंकुश कुमार, एएनएम भंवरी देवी,मीसा कुमारी,सीता कुमारी,पुनम कुमारी,गीता देवी मौजूद रहीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा