मशरक दुरौधा महाराजगंज खंड पर विद्युतीकरण का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक महाराजगंज दुरौधा रेल लाइन पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र मो लतीफ खां, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण आर के यादव, मुख्य विधुत इंजीनियर ए के शुक्ला एवं मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी वी के पंजियार समेत आधा दर्जन अधिकारीयों ने निरीक्षण किया।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने छपरा-मशरख के मध्य नव विद्युतीकृत दुरौन्धा-महाराजगंज -मशरख का संरक्षा परीक्षण के दौरान दुरौन्धा, महाराजगंज स्टेशन ,सगहर सुतानपुर हॉल्ट स्टेशन एवं पावर सब स्टेशन तथा घोघाड़ी नदी पर ब्रिज संख्या-71 का निरीक्षण किया और मशरख पहुंचे तथा मशरक रेलवे स्टेशन पर पूजा-अर्चना के बाद मसरख से दुरौधा तक विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल को चले गए। मशरक महाराजगंज दुरौधा रेल खंड का विधुतीकरण का कार्य पूरा हो जाने से इस परियोजना के लाइनों की गति को विस्तार मिलेगा तथा समयपालन में आशातीत सुधार होगा। साथ ही यात्री ट्रेन का सुगमतापूर्वक परिचालन हो सकेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा