कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के दो वर्ष पूरे होने पर बीडीओ ने बढ़ाया हौसला
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक दर्जन से अधिक कार्यपालक सहायकों के दो वर्ष पूरे होने के साथ ही बीडीओं रजत किशोर सिंह ने कार्यपालक सहायकों का हौसला बढ़ाया।सभी चौदह कार्यपालक सहायकों की मौजूदगी में बीडीओ ने केक काटकर व गिफ्ट देकर हौसला बढ़ाया।बीडीओ ने बताया कि कार्यपालक सहायकों के कार्य के प्रति सेवा व समर्पण की भावना से कार्य योजना ससमय पूरे होते आया हैं तथा कुशलता पूर्वक कार्य का संपादन किया हैं।उन्होंने केक काटकर स्वीट मेमोरीज के साथ सभी को मिठाईयां खिलाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंंने बताया कि सभी चौदह कार्यपालक सहायकों ने 16 जनवरी 2019 को योगदान किया था। साथ ही बीसी रीना कुमारी एवं स्वछग्रही अनिल दास, धर्मदास महतो, प्रधान लिपि रमेंद्र प्रताप सिंह ने भविष्य में कुशल कामना के साथ कार्य करने को मार्गदर्शन दिया।विकास कुमार, निशांत कुमार, निर्मला कुमारी चांदनी कुमारी,विभा देवी सहित सभी सहायक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा