नगरा में पंचायत समिति के बैठक में 40 करोड़ का बना बजट
- प्रत्येक पंचायत से मनरेगा के अंतर्गत लिये जाएंगे 100 से 150 योजनाएं
नगरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक सभागार में प्रखंड प्रखुख मालती देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मनरेगा, 15 वॉ वित्त आयोग एवं अन्यान्य योजनाओं के क्रियान्यवन के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान वर्ष 2021-2000 के लिए करीब 40 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने 15 वॉ वित आयोग के अंतर्गत योजनाओं को चयनित करने को लेकर आग्रह किया। बताया 15 वॉ वित्त योजना अंतर्गत टायड एवं अनटायड योजना अंतर्गत करीब 2.5 करोड़ के योजनाओं का चयन किया जाना है। इस सूरत में सभी पंचायत समिति सदस्य योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर करते हुए विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराया जाय। ताकि इन योजनाओं को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के प्लान प्लस पर ससमय अपलोड कराया जा सके। जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से योजना देने का निर्णय लिया। वहीं बैठक में अन्यान्य योजना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया गया।
कबीर अन्त्येष्टी योजना के बारें में बीडीओ ने दी जानकारी:
नगरा में पंचाययत समिति की बैठक के दौरान एक सदस्य ने कबीर अन्त्येष्टी योजना के संदर्भ में सवाल किया, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आपदा एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर कर रहे लोगों के निधन होने पर इस योजना के अंतर्गत दाह-संस्कार के लिए राशि मृतक के आश्रृत को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से लाभन्वित का भी डाटा अब ऑनलाइन किया जा रहा है। ताकि योजना को सही तरीके से क्रियान्वित किया जा सके।
प्रत्येक पंचायत से मनरेगा के अंतर्गत लिये जाएंगे 100 से 150 योजनाएं:
नगरा प्रखंड के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा के अंतर्गत योजनाओं के चयन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से मनरेगा के तहत करीब 100 से 150 योजनाओं का चयन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वहीं बीडीओ ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ही योजनाओं का चयन किया जाये। कहा कि पंचायत के जिस वार्ड एवं गांव में सबसे अधिक आवश्यता है, वहां विहित प्रपत्र में योजना दर्ज करते समये उपरी श्रेणी में रखेंगे। ताकि जरूरतमंदों को सबसे पहले योजना का लाभ मिल सके।
बीडीओ ने टायड और अनटायड योजना के सदर्भ में दी जानकारी:
नगरा के पखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि टायड के अंतर्गत ड्रिंकिंग वाटर एवं सेनिटेशन से संबंधित कार्यो की प्राथमिकता दी जाएगी। ई-ग्रामस्वराज में अंकित बजट के आलोक में ड्रिंकिंग वाटर में 50 फीसद एवं सेनिटेशन में 50 फीसद राशि खर्च के अनुसार योजनाओं को चयनित करते हुए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेनिटेशन में शौचालय, सोखता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समेत स्वच्छता से संबंधित योजनाओं को तैयार किया जाएगा। वहीं ड्रिंकिंग वाटर के अंतर्गत कुँआ निर्माण एवं जल स्रोत विकसित करने से संबंधित योजनाओं का चयन किया जाएगा। अगर जहां पर ड्रिंकिंग वाटर में योजना तैयार नहीं किया जाएगा वहां के संबंधित पंचायत कर्मी को घोषणा पत्र देना होगा। इसके बाद अनटायड के अंतर्गत ई-ग्रामस्वराज में अंकित बजट राशि के आलोक में सड़क निर्माण, सोलर लाईट, चबुतरा निर्माण, खेल मैदान सहित अन्य योजनाओं को चयनित किया जाएगा।
पंचायत समिति की बैठक में ये पदाधिकारी व सदस्य थे उपस्थित:
नगरा में पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख मालती देवी, उपप्रमुख अखिलेश्वर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास, महिला प्रसार पदाधिकारी प्रभा कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विवेक रंजन, जेई मनरेगा अरूण कुमार, खैरा के मुखिया नीलम कुमारी, कादीपुर के मुखिया इन्दु देवी, तुजारपुर के मुखिया उषा देवी, कोरेया के मुखिया ललित प्रसाद यादव, धुपनगर धोबवल पंचायत समिति सदस्य गोकुल राम, सुधीर सिंह तथा कोरेया, तुजारपुर, कादीपुर, धुपनगर धोबवल, अफौर, डुमरी, नगरा, जगदीशपुर एवं तकिया के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा