धर्माङ्गत गांव में नौ दिवसीय राम नाम महायज्ञ का शुभारंभ
नित्यानंद प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के धर्माङ्गगत गांव स्थित मंदिर का नामकरण के उपलक्ष्य में नवदिवसीय राम नाम महायज्ञ का सोमवार से शुभारंभ हो गया आयोजन इससे पूर्व भक्त श्रद्धालु सैकड़ों महिलाओं ने इस कड़ाके के ठंड के वावजूद भक्ति भावना से सराबोर होकर कलश लेकर आमी घाट से गंगा की पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुँची जहां कर्मकांड मर्मज्ञ ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों से सभी जलभरी कलशों का अभिसिंचन किया फिर राम महायज्ञ की शुभारंभ की गई वही इस मंदिर का नामकरण किया गया जो अब मां उमा देवी पंच मंदिर से जाना जायेगा इस धार्मिक कृत्य से पूर्व धर्माङ्गगत गांव की सैकड़ो महिलाओं ने एक माह से एक साधक की भांति पूरे गांव में एक मास की खरमास अवधि में राम नाम की जयघोष ध्वनि के साथ परिक्रमा करती रही है वही कलश यात्रा से एक दिन पूर्व गांव की परिक्रमा महिलाओं ने हाथ में दीप लेकर राम नाम की जयघोष के साथ पूरा की। इस राम यज्ञ एवं मंदिर का नामकरण तथा खरमास से लेकर अब तक जो भी धार्मिक कार्य हो रहा है उसकी पूरी धार्मिक पृष्ठभूमि श्री सप्तऋषि चन्द्रबली दास जी महाराज के सौजन्य किया जा रहा है वही श्री सप्तऋषि चन्द्रबली दास जी महाराज ने राष्ट्र नायक को बताया कि पूरे गांव में खरमास अवधि में राम नाम की जयघोष ध्वनि से जाग्रत किया गया है इसका परिणाम काफी सुखद होगा जो जिस मनोकामना से नव राम नाम महायज्ञ मे सम्मलित होगा उसकी कामना पूर्ण होगी। इस धार्मिक अवसर पर पूरे पंचायत के लोगों ने अपने अपने स्तर के मुताबिक सहयोग किया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी