भोजपुरी समाज सेवा समिति ने हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस
छपरा (मनोरंजन पाठक)। भोजपुरी समाज सेवा समिति बंगलौर (रजि.) ने हर्षोल्लास से अपना 11वां स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में परांपारिक दही-चिउड़ा भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर कीर्तन-भजन एवं भोजपुरी लोक गीत का आयोजन किया गया। वार्षिक बैठक का शुभारम्भ करते हुए संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन ने सभी सदस्यों को समिति के वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए समिति के इतिहास की चर्चा की। उन्होंने आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हुए सदस्यों को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों की सेवा करने की सलाह दी। कार्यकारिणी चुनाव के बाद ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन ने अध्यक्ष-राकेश पटेल, उपाध्यक्ष-जीतेंद्र सिंह एवं अमरेन्द्र ओझा, सचिव-शशिभूषण झा, संयुक्त सचिव- कृष्ण कुमार शर्मा, उपसचिव बीरबल गिरी, कोषाध्यक्ष जेबी सिंह, उप कोषाध्यक्ष संजीत आनंद एवं संजय शर्मा, संयोजक राजकुमार, उपसंयोजक कमल सिंह, संगठन मंत्री यूपी शर्मा, उप संगठन मंत्री डीके साव, प्रचार-प्रसार मंत्री एमके सिंह, उप प्रचार प्रसार मंत्री – संतोष कुमार सिह एवं सुनील कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री शिवशंकर साह, सह सांस्कृतिक मंत्री लालजी वर्मा, प्रशासन एवं सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार पाण्डेय, लेखा परीक्षक, अरविंद शर्मा, मीडिया प्रभारी श्रीमती सुनीता पांडेय, इन्दु सिंह को पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलाई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा