जदयू के पूर्व मंत्री गौतम सिंह के भतीजे गौरव सिंह किशन ने थामा भाजपा का दामन
- सांसद सीग्रीवाल के समक्ष भाजपा में शामिल होकर गौरव किशन ने राजनीति कैरियर की शुरुआत की
छपरा (के. के. सिंह सेंगर/अमित सिंह)। नवयुवक संघ एकमा के अध्यक्ष व मांझी विधानसभा के जदयू के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके गौतम सिंह के भतीजा गौरव सिंह किशन ने मनीष कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, कुश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, अंशु कुमार सिंह सहित लगभग अपने एक सैकड़ा समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। रविवार को एकमा स्थित अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित नमो कप 2021 जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक गौरव सिंह किशन को महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने माला पहनाकर भाजपा में शामिल कर लिया। इस अवसर पर भाजपा के सारण जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ भवानी मुन्ना, मनोज सिंह पप्पू, महातम सिंह, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के संयोजक मुकेश कुमार सिंह, नगर पंचायत एकमा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह उर्फ जुगूल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ई जयप्रकाश सिंह, एकमा मंडल भाजपा नेता चैतेन्द्रनाथ सिंह, अविनाश चंद्र उपाध्याय, प्रदीप कुमार सिंह पप्पू आदि अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। हालांकि कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री व जदयू नेता गौतम सिंह मौजूद नहीं थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा