शुरू से ही नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित रहा हूं: गौरव सिंह किशन
एकमा/सारण (के. के. सेंगर/अमित सिंह/वीरेश सिंह)। नमो कप 2021 जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजक और जदयू के पूर्व मंत्री गौतम सिंह के भतीजे गौरव सिंह किशन ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामने के बाद कहा है कि वह शुरू से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन रहे हैं। पीएम मोदी के विचारों से काफी प्रभावित होकर आखिरकार उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। वह अपनी अगली कैरियर की शुरुआत भाजपा के बैनर तले भाजपा की नीतियों व सिद्धांतों के साथ ही कर रहे हैं। सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक योग्यताधारी गौरव सिंह किसान राजनीतिक में कैरियर संवारने के लिए भारतीय रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर की नौकरी से त्यागपत्र दिया है। गौरव बताते हैं कि रेलवे की वह ड्यूटी काफी एकाग्रता वाली थी। मेरी थोड़ी लापरवाही से दुर्घटना हो सकती थी। मेरा मन तो राजनीतिक क्षेत्र में ही लगा रहता था। इसलिए रेलवे के जॉब के दौरान गिल्ली महसूस हो रही थी। आखिर उस गिल्टी को कब तक सहन कर सकता था। इसलिए रेलवे की नौकरी को छोड़नी पड़ी। गौरव कहते हैं कि अब क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों की सेवा करने में मुझे काफी सुकून मिल रहा है। अब मैं न सिंह हूं, न अपने लिए कोई गौरव है। मैं हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का हूं। सभी धर्म व समाज के लोगों की सेवा व उनके सुख-दु:ख को बांटना ही उद्देश्य है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव