प्राध्यापिका डॉ. पूजा कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन, कोर्स ऑफ स्टडी में होगी शामिल
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) फारुख अली द्वारा विद्या भवन महिला महाविद्यालय सिवान की प्राध्यापिका डॉ. पूजा कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारतीय चिंतन में यज्ञ का स्वरूप एवं महत्व’ का विमोचन किया गया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि ‘भारतीय चिंतन में यज्ञ का स्वरूप एवं महत्व पुस्तक’ लिखकर दर्शनशास्त्र विभाग के लिए एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक ऊर्जावान और सतत प्रयत्नशील है। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश चंद्र ने कहा इस पुस्तक को कोर्स ऑफ स्टडी में जोड़ा जाएगा। यह पुस्तक भारतीय नीति शास्त्र के अंतर्गत आएगी। इस अवसर पर प्रो. हरीश चंद्र, डीएसडब्ल्यू प्रो. यूएस ओझा, वित्त परामर्शी अशोक कुमार पाठक, जेडए इस्लामिया कॉलेज सिवान के अर्थशास्त्र के प्रो. डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, संयुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा