गणतंत्र दिवस को लेकर इसबार बनियापुर रेफरल अस्पताल का बदला-बदला सा दिखेगा नजारा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेफरल अस्पताल का नजारा बदला-बदला सा दिखेगा।राष्ट्रीय पर्व से पूर्व अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ रंग-रोदन का भी कार्य शुरू कर दिया गया है।रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए.पी गुप्ता ने बताया कि काफी दिनों से रंग- रोदन नही होने से अस्पताल भवन काफी जर्जर स्थिति में दिख रहा था।साथ ही भवन में कई जगहों पर दरारे भी पड़ गई थी।जिससे हर समय अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती थी।ऐसे में मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रख दीवारों की डेंटिंग- पेंटिग का कार्य प्रारंभ किया गया है।ताकि चिकित्सक और अस्पताल कर्मी सुरक्षित माहौल में बेहतर ढंग से कार्य कर सके।वही इलाज के लिये पहुँचने वाले मरीज भी अपने को सुरक्षित महशुस कर सके।मंगलवार को अस्पताल परिसर मरीजों की चहलकदमी से काफी गुलजार दिखा।वही साफ-सफाई और रंग-रोदन को लेकर मरीज प्रसन्न दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा