सिंडिकेट की बैठक में गूंजा वेतन का मुद्दा, जेपीयू में खुलेंगे कैंटीन और अस्पताल
- शिक्षकों के नियमितीकरण का उठा मुद्दा
- कुलपति की अध्यक्षता में हुई सिंडीकेट की बैठक
संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सिंडीकेट की बैठक कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में संपन्न हुई। जिसके तहत सदस्यों के परिचय करने के साथ ही पूर्व के वैठको में लिए गए निर्णयों को सम्पुष्ट किया गया। बैठक में डीएवी कॉलेज सिवान एवं जेपीएम महाविद्यालय छपरा के कर्मियों का वेतन का मुद्दा गुंजा। बताते चलें कि सिंडीकेट की बैठक में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैंपस में कैंटीन एवं अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सदस्य संगीता देवी तथा डॉ मधु सिंह ने डीएवी कॉलेज सिवान एवं जेपीएम कॉलेज छपरा में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मुद्दे को उठाया। गौरतलब है कि इन दोनों कालेजों में कर्मियों का वेतन भुगतान लंबित है ।जिसके भुगतान पर विचार भी किया गया। अभी यह मुद्दा चल ही रहा था कि प्रोफ़ेसर हरिश्चंद्र ने शिक्षकों के नियमितीकरण का मुद्दा भी उठा दिया , जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 दिनों के अंदर प्राचार्य एवं पीजी विभागाध्यक्ष से जिन शिक्षकों का 2 वर्ष हो गया है तथा उनका कंफर्मेशन लंबित है आवेदन फॉरवर्डिंग कराकर विश्वविद्यालय में जमा कराएं। इसके साथ ही सारण, सिवान एवं गोपालगंज जिले से संबद्ध महाविद्यालयों को अनुदान की जो राशि मिली तथा विश्वविद्यालय ने पूर्व में लौट आया है इस पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। इस राशि को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है। इसकी सूचना सदस्यों को दी गई ।
सिंडीकेट सदस्य मनजीत कुमार सिंह ने कहा कि सिंडिकेट की बैठक की रिकॉर्डिंग कराई जानी चाहिए। इस बैठक में विश्व विद्यालय कैंपस में अवस्थित अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय को 5 एकड़ जमीन देने की चर्चा हुई तथा साथी उसके संबद्धता , नवशैक्षणिक कार्यक्रम समिति, पद सृजन, प्रोन्नति समिति, अध्ययन अवकाश समिति, भवन निर्माण समिति, क्रय विक्रय समिति, प्रेस समिति एवं अनुशासन समिति तथा अन्य समितियों का पुनर्गठन किया गया। इस बैठक में कुलपति , प्रति कुलपति एवं कुलसचिव की आवास बनाने की भी स्वीकृति दी गई। इस आवास बनाने की राशि को लेकर सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।
विश्वविद्यालय जहां है उस नगर का नाम राहुल सांकृत्यायन नगर रखा गया है इसलिए यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में राहुल सांकृत्यायन की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके आधार स्तंभ के निर्माण विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव से कराने का अनुरोध किया गया जिस पर डॉ यादव ने अपनी सहमति जताई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूजीसी के कार्यालय नई दिल्ली जाकर के 11 एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना की राशि जो विश्वविद्यालय खाता में है उसका उपयोग किया जा सकता है कि नहीं इसके जानकारी लेने का निर्णय किया गया।
सिंडिकेट की बैठक में उक्त मुद्दों के साथ-साथ विचारणीय मुद्दों में विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का निर्माण, गर्ल्स कॉमन रूम, मेडिकल रूम आदि के निर्माण में तेजी लाना, यूनिवर्सिटी में महिला छात्रावास के निर्माण के लिए लंबित भुगतान पर विचार, बाहरी, विभिन्न भवन के बाहरी दीवार की रंगाई पुताई आदि रहा। साथ-साथ वित्त समिति के पहले के बैठकों को भी सम्पुष्ट किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर लक्ष्मी नारायण सिंह , कुल सचिव कर्नल श्यामानंद झा, डी एस डब्ल्यू यू एस ओझा , कुलानुशासन कपिल देव सिंह , प्रोफेसर राम ध्यान राय प्रोफेसर रुकसाना खातून एवं अन्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा