हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर के दरवाजे पर पुलिस ने इस्तेहार अधिपत्र लगाया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। हत्या मामले में महीनों से फरार चल रहे कांड के नामजद अभियुक्त के घर बुधवार को सहाजितपुर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत इस्तेहार अधिपत्र का चस्पा कराया। मामला थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव का है। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद अभियुक्त एक महीने में आत्म समर्पण नही करता है, तो कुर्की की कारवाई की जाएगी। मामले के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष मार्च महीने में दर्ज थाना कांड संख्या 18/20 में अभियुक्त बिनोद चौधुर काफी दिनों से फरार चल रहा है। जिसके तहत न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त कारवाई की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा