शिशु पार्क से डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर निकाली गई रैली
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के शिशु पार्क से आज दिनांक 20 जनवरी 2021 को डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ एवं कालाजार छिड़काव कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर निकाली गई रैली। जिसमें जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में डीडीटी एवं कालाजार छिड़काव कर्मी मौजूद थे। यह रैली छपरा शहर के शिशु पार्क से निकाली गई जो थाना चौक नगरपालिका चौक होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची लेकिन आज गुरु नानक जयंती को लेकर कार्यालय बंद था और जिलाधिकारी महोदय किसी काम वश कहीं निकले हुए थे जिसके चलते संघ के प्रतिनिधि मंडल डीएम कार्यालय में कार्यरत अधिकारि को मांग पत्र देकर रिसीव करवाते हुए अपने विभिन्न मांगों को रखा एवं उन्हें अवगत करवाया। डीडीटी एवं कालाजार कर्मियों के मुख्य मांग थी। समायोजन करने एवं प्रत्येक माह रोजगार देने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर मांग पत्र देने के बाद मांग पूरा नहीं किया गया तो आगे भी चरण वध हम लोग आंदोलन करेंगे जिसका जवाबदेही यहां के स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और राज्य सरकार की होगी। बैठक में मुख्य रूप से गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश माझी, सुरेश कुमार, संजय सुमन , सुरेंद्र राय, उपेंद्र कु0 सिंह, अरुण कु0 यादव, राजेश कुमार सिंह, असगर अली, भावेश पाठक, अरविंद कुमार, विजय कुमार माझी, सुरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार, भगवान पंडित, अरविंद कुमार ठाकुर, सोनू माझी, सिपाही महतो, अरुण पांडे, एवं राजनाथ माझी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा