समृद्ध सोशल रिफार्म फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
राष्ट्रनायक न्यूज।
राची (सारण)। स्वास्थ्य व अन्य सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था समृद्ध सोशल रिफार्म फाउंडेशन ने गुरुवार, 21 जनवरी 2021 को रांची के हरमू स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में फ़ारूक़ अंसारी, अनूप कुमार, आशुतोष द्विवेदी, ज्योति चौहान, रोशन कुमार, संजीव सिंह, पंकज सिंह, सुमित कुमार, प्रदीप महतो, सुप्रिया सिंह आदि शामिल हैं। रक्तदान शिविर में रांची सदर अस्पताल की मेडिकल टीम का सहयोग मिला। रक्त संग्रहण का कार्य रांची सदर अस्पताल की टीम ने किया, जिसमें डॉ वीणा जायसवाल, गोविंद खलखो, प्रियंका सिन्हा, अहमद मुस्तफा, बिरसा तिर्की, संदीप नाग और कैलाश की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्तिक उरांव चौक, हरमू स्थित कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक रक्तदान का कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्य में समाजसेवी अन्नु पोद्दार, रूना मिश्रा शुक्ला, किशोर झा आदि ने सहयोग प्रदान किया और ये स्वयं उपस्थित रहे।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि