धारा प्रवाहित 11000 वोल्ट के तार के चपेट में आने से महिला की हुई मौत, दो हुए घायल
- घायल में 2 वर्षीय बालक के साथ 14 वर्षीय युवती किरण कुमारी शामिल है
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के कोरेयां पंचायत के लाला टोला बाजर के पास 11000 वोल्ट के तार एक महिला के शरीर पर गिरने से महिला बुरी तरह झुलस कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दी तथा उसके साथ आये दो बच्चे भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहड़ी पंचायत के महुआवा टोला गांव निवासी साहेब राय की पत्नी 35 वर्षीय कांति देवी अपने बच्चे का इलाज कराने लालाटोला बाजार के पास ही एक चिकित्सक के पास गई थी तथा इलाज करा कर वापस लौटने के दौरान चिकित्सक के घर के नजदीक ही धारा प्रवाहित 11 हजार बोल्ट का विद्युत तार सॉर्टसर्किट का तार टूटकर गिरने के कारण तार के चपेट में आने के कारण महिला बुरी तरह झुलस कर घटनास्थल पर ही अपनी दम तोड़ दी तथा साथ ही दो बच्चें जिनमें साहेब राय के 2 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एवं महुअवा टोला निवासी ही सुरेंद्र राय की 14 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी घायल हो गए। वही घटना की जानकारी खैरा थाने थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को मिलते ही तत्परता दिखाते हुए अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच खैरा थाना पुलिस वाहन में ही दोनों घायल बच्चों, को इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा भेजी। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।
मृतक के परिजन को मिलेगा मुआवजा: जेई
वही घटनास्थल पर मौजूद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास, ने बताया की मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तथा प्रखण्ड के विधुत विभाग के जेई मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी ने से बात हुई है उन्होंने बताया की मृतक के परिजन को विधुत विभाग के तरफ से ही चार लाख की राशि का मुआवजा दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी