पिठौरी खेल मैदान में मोथहा की टीम ने रामपुर को पराजित कर सील्ड पर कब्जा जमा लिया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के पिठौरी गांव में गुरुवार को रामपुर तथा मोथहा गांव के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मोथहा की टीम ने रामपुर के टीम को पराजित कर सील्ड पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट का उदघाटन खेल के मुख्य अतिथि सह जिला पार्षद भाग 2 के भावी प्रत्याशी पिंटू सिंह के द्वारा फिता काट कर किया गया।उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा बढाने का माध्यम है।साथ ही युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी खेल जरूरी है।मैच की शुरुआत मोथहा के जय भोले क्रिकेट टूर्नामेंट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर टीम के समक्ष 188 रनों का लक्ष्य रखा।जहाँ जवाब में खेलनर उतरी रामपुर की टीम महज101 रनों पर ही सिमट गई।इस तरह मोथहा की टीम 87 रनों से विजय हुई।जिस खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये मैन ऑफ द मौच मिथुन कुमार को तथा मैन ऑफ द सीरीज राकेश कुमार को दिया गया।खेल के मुख्य आयोजक भोला सिंह, रंजीत सिंह, बलिंदर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी चौरसिया उपस्थित थे।मौके पर सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा