बुलु बाबा की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर सुधांशू रंजन ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। माँझी के दिवंगत समाजसेवी तथा भाजपा नेता बृजकिशोर पाण्डेय उर्फ बुलु बाबा की छठी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मांझी दक्षिण टोला स्थित उनके आवासीय परिसर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए एम एल सी निकाय प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने बुलु बाबा को सहज ब्यक्तित्व का धनी व युग द्रष्टा बताया। उन्होंने कहा कि जब देश में लालकृष्ण आडवाणी को पीएम बनाने का जोर शोर से अभियान चल रहा था तथा मोदी जी गुजरात के सीएम थे तब बुलु बाबा ने उनसे मिलकर पीएम उम्मीदवार बनने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा की इस वर्ष के नवम्बर दिसम्बर तक हर हाल में मांझी प्रखंड मुख्यालय के समीप दिवंगत बुलु बाबा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उनकी पत्नी को चादर कम्बल तथा राहुल गुप्ता ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर कृष्णा सिंह पहलवान निरन्जन सिंह बिजेन्द्र तिवारी छोटे मिश्रा रिंकू सिंह डॉ सत्य नारायण प्रसाद यादव धनजीत साह नाजिर अहमद तथा जगमोहन चौहान आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा