सुशासन की हद हो गई: मशरक में कंटेनर में लदा लाखों का गुटखा जब्त
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पुलिस ने गुटखा तस्करी के मामले का खुलासा गुरुवार को किया। लाखों रुपए मूल्य के गुटखा जब किए गए। यह खुलासा फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने की। दरअसल पुलिस को पहले से गुटखा की तस्करी की भनक लग गई थी और बड़े पैमाने पर गुटखा लाए जाने की सूचना थी। इसके आधार पर पुलिस ने जगह-जगह जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में छपरा एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के पास गुरूवार की शाम को मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा के साथ जांच कर रहे थे। पुलिस पदाधिकारियों ने सूचना के आलोक में कंटेनर को पकड़ा। उसमें सैकड़ों बोरा गुटखा बरामद किया गया। उसकी कीमत लाखों रूपये है। गुटखा लदे कंटेनर को थाना परिसर में लाकर जांच-पड़ताल की गई तों, सूचना सही साबित हुई। सैकड़ों बोरा बरामद किया गया। मामले में थाना परिसर में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि कंटेनर एनएल -01 एन 5475 सड़क किनारे खड़ी थी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के साथ जांच की गई तो, ट्रक चालक भागने लगा, जिसे थाना पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गुटखा छपरा लेकर जाना है। वहां जाने पर मोबाईल नम्बर पर फोन करने पर तस्कर आकर गुटखा ले लेगा। मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मोबाईल की डायल नम्बरो की जांच कर आगे जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है । बताते चलें कि बिहार में गुटखा बनाने बेचने पर प्रतिबंध है तथा गैर कानूनी है। इस मामले में मसरख थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा चालक के पास से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है, जिसमें छपरा शहर के कई व्यवसायियों के संलिप्तता सामने आई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी श्री बैठा ने बताया कि पुलिस के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों के द्वारा कंटेनर में भरकर गुटका मंगाया गया था, हालांकि पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई थी, जिसके आधार पर छापेमारी कर गुटका लादे कंटेनर को जब्त किया गया। इस वर्ष में जिले में गुटका तस्करी के मामले का सबसे बड़ा उद्भेदन है। इस घटना के बाद कंटेनर की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा