धुपनगर धोबवल में 1 करोड़ 14 लाख की लागत से बनेगा पंचायत सरकार भवन, रखा गया आधारशिला
राष्टनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ बहुत ही आसानी से आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगरा प्रखण्ड के धुपनगर धोबवल पंचायत में शुक्रवार को लगभग एक करोड़ 14 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन की आधारशिला बैदिक मंत्रोच्चार के बीच बीडीओ श्रीनिवास ने किया। इस दौरान स्थल पर मौजूद क्षेत्र के लागों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ बहुत ही आसानी से आम लोगों को मिल सके उसी उद्देश्य से इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। इससे अब ग्रामीण जनता को अपने काम के लिए प्रखंड या जिला का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उक्त भवन के निर्माण के बाद यहां आरटीपीएस काउंटर के साथ-साथ मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार सहित अन्य विभाग के कर्मी बैठकर आम लोगों के काम का निपटारा करेंगे। पंचायत के मुखिया प्रदिप कुमार सिंह उर्फ गुड्डु सिंह ने कहा कि एक करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले इस पंचायत सरकार भवन के निर्माण से पंचायत के लोग समुचित लाभ आम लोग उठा सकेंगे। मौके पर पंचायत कार्यपालक सहायक तिलेश्वर कुमार, सरपंच अरविन्द कुमार राम, जेई मनरेगा अरूण कुमार, विकास मित्र उमेश राम, सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें।
पंचायत भवन बन जाने के बाद पंचायत के लोगों को ये मिलेंगी सुविधाएं
धुपनगर धोबवल पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास करने के बाद बीडियो श्रीनिवास ने बताया की पंचायत सरकार भवन के बन जाने के बाद बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ अब उक्त भवन के छत के नीचे ही बहुत आसानी से लोगों को मिल जाएगा। पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अब इसी भवन में बैठ कर काम का निस्पादन करेगें। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्थानीय स्तर पर एक ही छत के नीचे बिहार सरकार के लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत सभी काम जैसे- पेंशन, जाति आवासीय आय, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, हो या दाखिल खारिज आदि तमाम सरकारी सुविधाओ का लाभ मिलने लगेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा