बीडीयो व चिकित्सा प्रभारी ने पीएचसी में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत फिता काट कर की
- पहली वैक्सीन फार्मासिस्ट चितरंजन कुमार को लगाई गई
- सिविल सर्जन ने कोविड-19 टीकाकरण का किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। कोविड-19 टीकाकरण के लिए शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेंद्र मोहन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जहां पीएचसी नगरा में पहली वैक्सीन फार्मासिस्ट चितरंजन कुमार को लगा को लगाया गया। उसके बाद पीएचसी नगरा के प्रभारी चिकित्सा प्रदाधिकारी महेंद्र मोहन ने टीका लगवाया साथ ही उन्होंने कहा की पीएचसी कर्मियों में जिनका भी नाम सूची में शामिल है। वे अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं। यह एकदम सुरक्षित है। इसी तरह से अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ- आशा कार्यकाताओं को भी टीका लगाया गया। वही प्रभारी चिकित्सा प्रदाधिकारी ने बताया की प्रथम दिन कुल 69 स्वास्थ कर्मियों को टिका लगाया गया जिनमें 47 महिलाएं तथा 22 पुरूष सामिल है। वैक्सीनेशन सूची में शामिल 100 में से शेष 31 लोगों के टीकाकरण हेतु नहीं पहुंचने अथवा अस्वस्थ होने आदि के चलते टीकाकरण नहीं हो सका। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश गुप्ता, डॉक्टर मोहम्मद रिजवान अंसारी, डॉक्टर सत्यनरायन प्रसाद, सौम्या तिवारी, प्रेमा कुमारी, डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह, शिव पर्सन कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस दौरान हेल्प डेस्क, टीकाकरण कक्ष व अवलोकन कक्ष तथा अस्पताल गेट वैलून आदि से सजा-संवरा हुआ नजर आया।
सिविल सर्जन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश
कोविड-19 टीकाकरण के द्वतीय चरण में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में टीकाकरण की शुरूआत हुई और पहले ही दिन सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. माधेश्वर झा ने औचक निरीक्षण् कर सब को चौका दिया। निरीक्षण् के दौरान उन्होंने सबसे पहले टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्य कर रहे अस्पताल कर्मियों से रजिस्ट्रेशन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया उसके बाद टीकाकरण कक्ष गये जहां टीकालेने वाले स्थास्थ कर्मियों को टीकाकरण से संबंधित दिशा निर्देश दिया। वही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए आम लोगों के लिए कहा की किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। कोविड-19 वैक्सीन की प्रभावशीलता और कोरोना के प्रति एंटीबाडी विकसित होने के लिए वैक्सीन के दो डोज लेना अति आवश्यक है। वैक्सीन का प्रथम डोज लेने के 28 दिन बाद ही इसका दूसरा डोज दिया जाएगा। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित व असरदार है। टीकाकरण के दो सप्ताह बाद तक बचाव के नियमों का पालन करते रहें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि