गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा का निरीक्षण किया गया। स्टेडियम में तैयारी को लेकर कार्य चल रहा था जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और कहा कि मुख्य मंच को भव्य स्वरुप दिया जाय तथा इसकी सजावट फूलों से की जाय। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि स्टेडियम में आने वाले सभी महानुभाव मास्क का प्रयोग करेंगे। यदि किन्हीं के पास मास्क नहीं हो तो उन्हे प्रवेश द्वार पर हीं मास्क उपलब्ध कराया जायेग। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा स्टेडियम की ओर जाने वाले पथ सहित सभी मुख्य मार्गों की साफ-सफायी कराने का निर्देश नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को दिया गया। स्टेडियम में चल रहे कार्यों के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि