तरैया विधायक जनक सिंह बने विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप–मुख्यसचेतक
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का उप मुख्यसचेतक नियुक्त किया गया है एवं इस बात की औपचारिक घोषणा होते ही क्षेत्र भर के उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दिन भर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। ज्ञातव्य हो की विधानसभा के सदन की कार्रवाई में सत्तारूढ़ दल एवं विरोधी दल के मुख्यसचेतक एवं उप मुख्यसचेतक की भूमिका अहम होती है एवं यह एक संवैधानिक पद होने के साथ-साथ इन पदों को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को मंत्री एवं राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त होता है। बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा उनके इस पद पर नियुक्ति संबंधित पत्र जारी होते ही विधानसभा सचिवालय द्वारा उन्हें विधानसभा के मुख्य भवन में कार्यालय कक्ष आवंटित करते हुए इस आशय का पत्र जारी करके संबंधित विभागों को इस आशय की सूचना अग्रसारित कर दी गई इसके साथ ही उनके राजनीतिक सफर की कहानी में एक नया अध्याय और जुड़ गया। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तरैया विधानसभा क्षेत्र में हुए तमाम उठापटक के बावजूद भी काफी मतों के अंतर से चुनाव जीते श्री सिंह का इस पद के लिए चुने जाना तरैया विधानसभा क्षेत्र सहित पुरे सारण वासियों के लिए गर्व की बात है एवं श्री सिंह के इस पद पर पहुंचने के साथ ही तरैया विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिले के विकास को एक नया आयाम मिलने की संभावना स्पष्ट दिख रही है। इस आशय की औपचारिक घोषणा होने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बाल्यकाल से ही संघ से जुड़े होने के साथ छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमने शुरू से काम किया है और पार्टी के हर फैसले को माना है, पार्टी ने मुझे इस पद के योग्य समझकर इस पद पर आसीन किया है इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए मैं अपने पद की गरिमा का सफलतापूर्वक निर्वाह करने को सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा। बिहार विधानसभा में उपरोक्त पर श्री सिंह के नियुक्त किए जाने की खबर मिलते ही भाजपा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरी, तरैया मंडल भाजपा अध्यक्ष रामाधार सिंह, ईशुआपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष शारदानंद प्रसाद सोनी, पानापुर मंडल भाजपा अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, महामंत्री जोगेंद्र सिंह कुशवाहा कुमार, संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह, विजय प्रकाश तिवारी, सुरेंद्र पंडित, रामगयास चौरसिया, सुरेंद्र राम समेत क्षेत्र भर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने श्री सिंह को बधाई ज्ञापन किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा