7 वी बिहार राज्य सबजूनियर बालिका हैंडबॉल में सिवान बना विजेता एवं सारण रहा उपविजेता
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बहरौली के चाँदबरवा खेल मैदान में आयोजित 7 वी सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबला में सीवान एवं सारण का मैच हजारो दर्शकों के तालियों के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें सिवान विजेता एवं सारण उपविजेता हुआ।जबकि तृतीय स्थान की ट्रॉफी पटना एवं नवादा को संयुक्त रूप से दिया गया।समारोह के मुख्य अतिथि एसपी संतोष कुमार एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर टॉस किया। एसपी ने खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ समाज एवं राष्ट्र को समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाने का सबल माध्यम है ।आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भव्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करा सारण हैंडबॉल संघ एवं आयोजन समिति ने काफी सराहनीय प्रयास किया है। इससे गांव के बच्चियों में आत्मविश्वास के साथ जीवन मे बेहतर करने की चाहत जगेगी।उन्होंने इस तरह के आयोजन में हमेशा आयोजको को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। मौके पर डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा ने सभी खिलाड़ियो एव ग्रामवासियों को आयोजन की बधाई दी। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विद्यालय मशरक के प्राचार्य एमपी सिंह ने कहा अब खेल को जीवन का हिस्सा बनाकर जीने वाला व्यक्ति ही सफलता की ऊँचाई छुएगा।बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बिहार के चयनित 8 जिला के प्रतिभागियों द्वारा मौसम के क्रूरता के बीच बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।आगत अतिथियों का स्वागत जिला संघ के संरक्षक सह आयोजन अध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह ने किया। जिन्हें बेस्ट आयोजक का पुरस्कार एसपी संतोष कुमार ने दिया। इसके अलावे थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा, प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह , मुखिया महेश सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा