लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने कामना को लेकर छपरा में हुआ रुद्राभिषेक व हवन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के छपरा कचहरी स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर एव मनोकामना पुर्णी मन्दिर में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना हेतु हवन यज्ञ का अनुष्ठान किया। यज्ञ हवन पूजा का अनुष्ठान सारण निकाय एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन किया। इस दौरान वाराणसी से आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक, जलाभिषेक के साथ ही हवन आरती की गई। तकरीबन 4 घण्टे तक हुई पूजा पाठ में वाराणसी से आये ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा कर लालू प्रसाद की जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्य रूप से यजमान रहे एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने उपवास रहते हुए पूजा हवन में भाग लेने के साथ ही वहाँ उपस्थित गरीब, असहाय व जरूरतमन्दों के बीच कम्बल का वितरण किया। इस दौरान सुधांशु रंजन ने बताया कि छपरा लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि है। जिन्होंने 1977 में महज 29 वर्ष की उम्र में अपनी राजनीति की शुरुआत छपरा से की थी। जिसके बाद वह मंत्री बने। मुख्यमंत्री भी रहे। रेलमंत्री रहे जिसका फायदा पूरे देश को मिला। जन जन के चहेते, गरीबो के हमदर्द आदरणीय लालू प्रसाद को रिम्स में रहने के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां जांच के बाद उनकी तबियत में थोड़ा सुधार है। हम सभी ने यज्ञ में हवन पूजा करते हुए उनके जल्द स्वस्थ्य होने और दीर्घायु होने की कामना करते है। पूजा के दौरान मुख्य रूप से डॉ प्रीतम यादव, युवा राजद नेता मनोहर यादव, दयाशंकर राय, मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय, छात्र नेता दिलीप प्रभाकर, राजद मीडिया प्रभारी काफ़िर अहमद, अभिषेक यादव, उद्धव यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा